Uttarakhand बेटी की तरह किया बहू का कन्यादान, लोगों में हो रही सास-ससुर की खूब तारीफ
उत्तराखंड में एक परिवार से अपनी बहु का दर्द देखा नहीं गया, अपनी बहू के एकाकीपन को देखते हुए इस परिवार ने बहू की बेटी की तरह शादी करवाई। सास-ससुर के इस कदम की तारीफ चारों ओर हो रही है, दरअसल इस परिवार के बेटे की कुछ दिनों पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बेटे की शादी कुछ दिनों पहले हुई थी और बेटे की मौत के बाद बहु बिल्कुल अकेले हो गई थी। सास-ससुर से बहु का दर्द देखा नहीं गया, आसपास में भी एक लड़का देखकर ससुर ने बहु की शादी करवा दी, बहू का एक बेटा भी है।
दरअसल ऋषिकेश के मायाकुंड निवासी गोविंद भारद्वाज और बाला के पुत्र का विवाह 5 साल पहले जमुना से हुआ था, 2019 में गोविंद भारद्वाज के पुत्र सिद्धार्थ का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया। इसके बाद बहु जमुना के एकाकीपन को देखते हुए गोविंद भारद्वाज और बाला ने अपनी बहू का विवाह कराने का फैसला किया। आसपास के इलाके में ही चंद्रेश्वर गुप्ता नाम के एक शख्स ने शादी के लिए हामी भर दी, इसके बाद गोविंद भारद्वाज और बाला ने अपनी बहू का विवाह बुधवार को आर्य समाज मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ किया।
इस मौके पर गोविंद भारद्वाज के छोटे बेटे वरुण ने जमुना के भाई की रस्म अदा की, जमुना का एक 4 साल का छोटा बेटा भी है। फिलहाल यह तय किया गया है कि बेटा अपने दादा दादी के साथ रहेगा, शादी के बाद पूरे इलाके में गोविंद भारद्वाज और बाला की खूब तारीफ हो रही है। इस शादी में कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया, सभी लोगों को इस शादी में शामिल होकर काफी खुशी मिली।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)