उत्तराखंड में कांग्रेस को डुबाने वाले विजय बहुगुणा अब बीजेपी को कर सकते हैं परेशान
शनिवार शाम को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने देहरादून में एक डिनर पार्टी दी और इस पार्टी के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक क्यासोंं का दौर शुरू हो गया है, दरअसल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आए विजय बहुगुणा 2017 विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की राजनीति में बिल्कुल निष्क्रिय रहे हैं। लेकिन अचानक देहरादून में डिनर पार्टी आयोजित करने से ये लग रहा है कि विजय बहुगुणा जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपनी दावेदारी का संदेश दे रहे हैं।
यह सब तब दिलचस्प हो जाता है जब राज्य के भाजपा प्रमुख अजय भट्ट ये ऐलान कर चुके हैं कि राज्य की पांचों सीटों पर वर्तमान सांसद ही चुनाव लड़ेंगे और नये उम्मीदवारों के लिए कोई सीट खाली नहीं है । आपको बता दें कि डिनर पार्टी उत्तराखंड निकाय चुनाव में विजयी हुए उम्मीदवारों के सम्मान में आयोजित की गई थी और इस पार्टी में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल, राज्य के मंत्री सुबोध उनियाल जैसे नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री और राज्य के कुछ मंत्रियों को छोड़ देंं तो पार्टी में अधिकतर कांग्रेस के वक्त के बहुगुणा खेमे के नेता मोजूद थे।
हालांकि बहुगुणा ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इस पार्टी का लोकसभा चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है, लोकसभा चुनाव को लेकर वह मार्च में घोषणा करेंगे । इस पार्टी में टिहरी की सांसद राजलक्ष्मी शाह नहीं पहुंची थी हालांकि उनको भी बुलाया गया था।
आपको बता दें कि बहुगुणा दो बार टिहरी से सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने अपने कई समर्थक विधायकों के साथ तब की हरीश रावत की कांग्रेस सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी और ठीक 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने बहुगुणा समर्थक कुछ विधायक को मंत्री भी बनाया, लेकिन बहुगुणा की बीजेपी से राज्यसभा दावेदारी धरी की धरी रह गई और भाजपा ने अनिल बलूनी को राज्यसभा भेज दिया । अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि कहीं टिहरी लोकसभा चुनाव से चुनाव लड़ने की दावेदारी का संदेश देने वाले और उत्तराखंड में कांग्रेस को डूबोने वाले विजय बहुगुणा भाजपा के लिए भी तो कोई परेशानी खड़ी करने नहीं जा रहे हैं ?
Mirror News