उत्तराखंड : राज्य में बनेगा हाथियों का पहला अस्पताल, हर किस्म की बीमारी का होगा इलाज
उत्तराखंड में राज्य का हाथियों का पहला अस्पताल जल्द ही शुरू होने जा रहा है, अस्पताल के लिए भवन निर्माण का काम पूरा हो गया है और जरूरी सामान भी मंगा लिया गया है और अब जल्द ही विधिवत रूप से अस्पताल को शुरू करने की तैयारी चल रही है। यहां हाथियों की हर किस्म की बीमारी का इलाज किया जाएगा, अस्पताल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के चीला रेंज में खुलने जा रहा है ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में राजाजी नेशनल पार्क, कार्बेट पार्क और लैंसडौन वन प्रभाग के अंदर आने वाले जंगलों में अच्छी खासी संख्या में हाथी पाए जाते हैं । कई बार इंसानी बस्तियों के करीब आ जाने, रेलवे लाइन में जाने और कुछ दूसरे कारणों से हाथी घायल हो जाते हैं, इलाज का अभाव होने के कारण ये दम तोड़ देते थे, जिसको रोकने के लिए सरकार की ओर से पहल की गई है ।
अस्पताल को शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्राथमिक बजट भी संबंधित विभाग को आवंटित कर दिया गया है और अब अस्पताल को खोलने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 1 महीने में यह अस्पताल काम करना शुरू कर देगा, उसके बाद हाथियों का इलाज करने में काफी आसानी होगी। आपको बता दें कि हाथियों के इलाज के लिए खुलने वाला अस्पताल देश में अपनी किस्म का पहला अस्पताल होगा, यहां हाथी को रख कर उसका इलाज किया जाएगा। अभी तक मोबाइल वैंस के जरिए हाथी को प्राथमिक उपचार देकर उसे जंगल में छोड़ दिया जाता था, जो उसके लिए और भी घातक हो जाता था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )