Uttarakhand : यहां 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामले
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है, एम्स ऋषिकेश की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रामपुर, उत्तरप्रदेश निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, रुड़की, हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय शख्स, गंगानगर(ज्वालापुर) निवासी 70 वर्षीय महिला, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय युवक, सुभाषनगर, हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय युवक, धामावाला, देहरादून निवासी 60 वर्षीय महिला, कृष्णानगर, आइडीपीएल ऋषिकेश निवासी युवक और अंबरतालाब, रुड़की निवासी 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है। ये सभी विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे और इन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वहीं उत्तराखंड में मंगलवार को 497 नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आ गए, इसके बाद राज्य में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12961 हो गई है इसमें से 8724 लोगों का इलाज कर लिया गया है। राज्य में अब तक कुल 164 कोरोनावायरस मरीजों की मौत हुई है।
राज्य के मैदानी इलाकों के साथ-साथ अब राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)