उत्तराखंड : बाल-बाल बची आठ बच्चों की जान, वाहन चालक की सूझबूझ को शुक्रिया
स्कूल जाते आठ बच्चों की जान उस वक्त बाल-बाल बच गई जब उनको ले जा रहे वाहन में आग लग गई, और इन बच्चों की जान बचाने में सबसे ज्यादा सूझबूझ काम आई वाहन चालक की । दरअसल ये घटना उत्तराखंड के काशीपुर की है, यहां काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर डूंगरी बाजार के पास स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन चालक विजेंद्र की सूझबूझ से आठ स्कूली बच्चों की जान बच गई। कुछ मिनट की देेरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ये घटना शनिवार सवेरे घटी, ग्राम डूंगरी से एक बोलेरो वाहन पैराडाइज पब्लिक स्कूल अदालीखाल के आठ बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। तभी करीब साढ़े नौ बजे डूंगरी बाजार से करीब 100 मी आगे बैंड के पास बोलेरो के इंजन से धुआं निकलने लगा। धुआं बढ़ता देख बच्चे चिल्लाने लगे। यहां पर चालक ने सूझबूझ दिखाई और वाहन को जल्द से जल्द सड़क के किनारे खड़े कर बच्चों से वाहन से दूर भागने को कहा, जब तक बच्चे वाहन से कुछ ही दूर भागे थे, वाहन बुरी तरह धूं-धूं कर जलने लगा । बाद में घटनास्थल पर अभिभावक भी पहुंच गए, पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद आग को बुझाया जा सका । इस खबर के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News