उत्तराखंड : 5 प्रोफेसर को मिलेगा भक्त दर्शन अवार्ड, पढ़िए कौन थे भक्त दर्शन सिंह रावत
उत्तराखंड के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों में से 5 प्रोफेसरों को राज्य सरकार उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भक्त दर्शन अवार्ड से नवाजेगी, प्रोफेसर इस अवार्ड के लिए 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अवॉर्ड से नवाजे गए प्रोफेसर को 50 हजार रुपये की धनराशि भी दी जाएगी, उच्च शिक्षा निदेशक एम.पी. माहेश्वरी ने ये जानकारी दी है। ये पुरस्कार भक्त दर्शन सिंह रावत के नाम पर शुरू हो रहा है, आइए जानते हैं कि कौन थे भक्त दर्शन सिंह रावत ( Bhakt Darshan Award, Uttarakhand, Bhakt Darshan Singh Rawat)…
इस पुरस्कार के लिए प्रदेश के करीब 3000 प्रोफेसर आवेदन कर सकते हैं और पांच उत्कृष्ट प्रोफेसरों के चयन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के अलावा उच्च शिक्षा निदेशक की कमेटी बनाई गई है। भक्त दर्शन सिंह रावत की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी कॉलेज देहरादून से हुई, 1930 में नमक आंदोलन के दौरान वह जेल भी गए। भक्त दर्शन सिंह रावत केंद्रीय शिक्षा मंत्री रह चुके हैं, साल 1963 से 1971 तक जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे, वहीं साल 1952 में उन्होंने लोकसभा में गढ़वाल का प्रतिनिधित्व किया और 4 बार इस सीट से जीत दर्ज की है। 30 अप्रैल 1991 को देहरादून में डॉक्टर भक्त दर्शन का निधन हो गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)