उत्तरकाशी में फिर आया भूकंप, केंद्र बड़कोट के नजदीक ब्याली गांव
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं, ये झटके यमुनोत्री धाम, बड़कोट, खरसालीगांव और उसके आस-पास के इलाकों में महसूस किये गए हैं, भूकंप आने का समय दिन में 3 बजकर 42 मिनट बताया गया है । भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी में था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई । जिला आपदा प्रबंधन ने बताया कि भूकंप का केंद्र बड़कोट के निकट ब्याली गांव के पास था ।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए, इस भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है । उत्तरकाशी में 6 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप रात नौ बजे के करीब आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई थी। तब भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से पांच किलोमीटर दूर था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )