उत्तराखंड : भूकंप से कांपी धरती, लोगों में फैली दहशत, इलाके में बड़े भूकंप की आशंका
रविवार रात उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के हलके झटके महसूस किये गये, इन झटकों से जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन झटकों को महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और पूरी रात लोगों में दहशत बनी रही । भकंप का केन्द्र पिथौरागढ़ जिले में था और इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गयी ।
कुछ ही दिनों पहले उत्तराखंड के बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे, जिसके बाद लोगों में भूकंप के प्रति चिंता बनी हुई है, दरअसल भूकंप विशेषज्ञ बार-बार उत्तराखंड में किसी बड़े भूकंप के आने की भविश्यवाणी कर रहे हैं, देहरादून से लेकर टनकपुर तक जमीन के नीचे काफी भूकंपीय ऊर्जा मौजूद है, जिसके किसी दिन बड़े भूकंप के रूप में सामने आने की बात की जा रही है, लगातार आ रहे छोटे भूकंप इस ऊर्जा को कम करने में मदद जरूर कर रहे हैं पर अभी भी राज्य में किसी बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लियये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News