उत्तराखंड – दो बार भूकंप से लोग भयभीत, प्रशासन ने रखीं आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर
Closed
उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में आज दो बार भूकंप के झटके आए। पहला झटका सुबह 11:23 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 2.8 रिक्टर मापी गई। वहीं दूसरा झटका 11:58 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.5 थी। दोनों भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के डुंडा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप से झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना ली। अभी तक जनपद में किसी प्रकार की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News