उत्तराखंड : गांव में अचानक पानी बंद, कारण जानकर पूरे इलाके में कोहराम, पहुंचे डीएम के पास
उत्तराखंड के कुछ गांव में अचानक पानी आना बंद हो गया, दरअसल गांव में पाइप लाइन के जरिए पानी आता था। जब लगातार पूरे दिन से पानी आना बंद हो गया तो लोगों ने इसका कारण जानना चाहा। जब लोग पाइपलाइन देखने गए तो उनके होश उड़ गए। इस पाइपलाइन से जिन-जिन गांव में पानी आता था, वहां लोगों में कोहराम मचा हुआ है, लोग पानी के लिए परेशान हैं।
ये घटना पौड़ी जिले के नौगडू-गडिगांव पेयजल योजना की है, यहां पाइपलाइन से चोरों ने पाइप चुरा लिए हैं। इससे ग्रामीण विगत दो दिनों से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। गडिगांव के प्रधान दरवान सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी मुलाकात की है। इनका कहना था कि नौगडू-गडिगांव पेयजल योजना के पाइप लाइन से पलियोधार तोक, टिमरु रौला तोक व भैरव मंदिर के समीप से अनेक पाइप चोरी हो गए हैं। इससे ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। दरवान सिंह ने एसडीएम से जांच की मांग की है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )