Skip to Content

मुक्तेश्वर व सुरकण्डा देवी में मौसम डॉप्लर रडार लगाने की नई तारीख दी CM ने, कहा लैंसडाउन में तीसरा डॉप्लर रडार लगेगा

मुक्तेश्वर व सुरकण्डा देवी में मौसम डॉप्लर रडार लगाने की नई तारीख दी CM ने, कहा लैंसडाउन में तीसरा डॉप्लर रडार लगेगा

Closed
by October 2, 2019 News

मौसम की सटीक जानकारियों के लिए इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक मुक्तेश्वर व सुरकण्डा देवी में डॉप्लर राडार लगा दिए जाएंगे। लैंसडाउन में तीसरे डॉप्लर रडार के लिए सर्वे किया जा रहा है, ये जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि प्रदेश में 107 AWS स्थापित हैं। भूकंप पूर्व चेतावनी को प्रसारित करने के लिए 68 सायरनों की स्थापना की जा चुकी है। वैकल्पिक संचार व्यवस्था हेतु तहसील स्तर तक 184 सेटेलाइट फोन उपलब्ध हैं।

आपको बता दें कि इसी साल 9 जनवरी को सीएम ने ऐसी ही एक बैठक के बाद बताया था कि मौसम की सटीक जानकारी के लिए जून 2019 तक मुक्तेश्वर व सुरकंडा देवी में डॉप्लर रडार लगा दिए जाएंगे।

दरअसल प्रदेश में आ रही प्रकृतिक आपदाओं को देखते हुए राज्य में मौसम की सटीक जानकारी के लिए आधुनिक किस्म के डॉप्लर रडारों की जरूरत महसूस की गई है, इसी को देखते हुए राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में जल्द से जल्द डॉप्लर रडार लगा दिया जाएंं ताकि लोगों को और दूसरी एजेंसियों को जल्द से जल्द मौसम की सटीक जानकारियां उपलब्ध हो सकें।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media