Video देहरादून में ऐसा दिखा ‘आग का छल्ला’ सूर्य ग्रहण, कुछ पल के लिए अंधेरा छा गया
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुछ पल के लिए दिन की रोशनी लगभग खत्म हो गई जब आसमान में वलयाकार सूर्यग्रहण ने अपना पूर्ण रूप लिया, अद्भुत सूर्यग्रहण को देखकर लोग यहां चकित रह गए। आगे देखिए देहरादून में सूर्य ग्रहण का अद्भुत वीडियो….
वीडियो… सौ. डीडी न्यूज
वैज्ञानिकों के अनुसार नैनीताल में चंद्रमा ने सूरज के 96 फ़ीसदी हिस्से को ढक लिया, वहीं चमोली, गोपेश्वर, नई टिहरी, जोशीमठ और देहरादून में चंद्रमा ने सूरज के 99 फ़ीसदी हिस्से तक को ढक लिया। यानीकि इन इलाकों में पूर्ण वलयाकार सूर्यग्रहण देखा गया। मौसम खराब होने के कारण कई जगह लोग नहीं देख पाए। राज्य के बाकी हिस्सों में आंशिक सूर्यग्रहण दिखा। उत्तराखंड में सवेरे 10:25 बजे पर सूर्य ग्रहण शुरू हुआ और 12:08 बजे के आसपास ये अपने चरम पर था। 1:54 बजे के आसपास सूर्य ग्रहण खत्म। आइए हम आपको बताते हैं कि वलयाकार सूर्य ग्रहण क्या होता है….
वलयाकार सूर्यग्रहण तब लगता है जब चाँद सामान्य की तुलना में धरती से दूर हो जाता है। नतीजतन उसका आकार इतना नहीं दिखता कि वह पूरी तरह सूर्य को ढक ले। वलयाकार सूर्यग्रहण में चाँद के बाहरी किनारे पर सूर्य रिंग यानी अंगूठी की तरह काफ़ी चमकदार नजर आता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)