देहरादून आने-जाने वाली 24 ट्रेन आज से नहीं चलेंगी, पढ़िए यात्रियों के लिए जरुरी जानकारी
देहरादून से आने-जाने वाली 24 ट्रेनें आज से नहीं मिलेंगी, साथ ही कुछ अन्य ट्रेनों के लिए आपको देहरादून की जगह आसपास के कुछ अन्य स्टेशन में जाना होगा, बहुत कम ट्रेन ऐसी हैं जो देहरादून आया-जाया करेंगी।
दरअसल हरिद्वार से लक्सर तक डबल लाइन का काम रविवार से शुरू हो रहा है। यह काम दस दिन चलेगा। काम के चलते रूट की 24 जोड़ी ट्रेनें रद रहेंगी, 11 जोड़ी ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा। 22 अक्टूबर के बाद ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो पाएगी।
ये ट्रेन रहेंगी रद्द….
काठगोदाम-देहरादून, अमृतसर-हावड़ा, उदयपुर-हावड़ा, बीकानेर-हरिद्वार, रामनगर-हरिद्वार, अंबाला-ऋषिकेश, देहरादून-ब्रांद्रा टर्मिनल, उपासना, कुंभ, जनता, इंदौर-देहरादून, नई दिल्ली-देहरादून, ओखा एक्सप्रेस,हरिद्वार-जबलपुर, देहरादून-कोच्चुवली के अलावा देहरादून-सहारनपुर और ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर।
जबकि कुछ ट्रेन दूसरे स्टेशन से चलेंगे, जैसे नजीबाबाद से राप्ती गंगा,मेरठ सिटी से अमदाबाद-हरिद्वार, अंबाला से श्रीगंगानगर-हरिद्वार, निजामुद्दीन से लोकमान्य तिलक, हरिद्वार से वलसाड,मदुरै और बांद्रा के लिये आप ट्रेन पकड़ सकते हैं।
यदि आप देहरादून से ट्रेन के जरिए कहीं यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो अपने ट्रेन की स्थिति के बारे में रेलवे से जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। हालांकि तड़के और देर रात चलने वाली बहुत कम ट्रेन की इस बीच में देहरादून तक चलाई जाएंगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)