देहरादून रेलवे स्टेशन आज से बंद, यात्रीगण यात्रा से पहले ये खबर जरूर पढ़ें
दस नंवबर से सात फरवरी 2020 तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर देहरादून यार्ड रिमॉडलिंग कार्य रविवार से शुरू हो रहा है, जिसके चलते 90 दिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नॉर्दन रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें हर्रावाला, हरिद्वार और नजीबाबाद स्टेशनों से संचालित होंगी।
नॉर्दन रेलवे ने हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर देहरादून यार्ड रिमॉडलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो दस नवंबर 2019 से शुरू होकर सात फरवरी 2020 तक चलेगा। इन तीन महीनों में देहरादून से चलने वाली कई ट्रेनें रद रहेंगी। जबकि कुछ ट्रेनें हर्रावाला, हरिद्वार, नजीबाबाद और अलीगढ़ स्टेशनों से आवाजाही करेंगी। देहरादून से प्रतिदिन ग्यारह ट्रेने आती-जाती हैं। इसके अलावा दस ट्रेनें अलग-अलग दिन आती-जाती है, जिनमें करीब पांच से छह हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। अब ट्रेनों के रद रहने से देहरादून से अपनी यात्रा तय करने वाले या अन्य स्टेशनों से देहरादून पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)