10 नवंबर से तीन महीने बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, यात्रियों के लिए नए निर्देश पढ़ें
देहरादून जाने वाले या वहां से दूसरे स्टेशनों को यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें, 10 नवंबर से देहरादून रेलवे स्टेशन तीन महीने के लिए बंद हो रहा है। इस दौरान यहां से कोई ट्रेन नहीं चलेगी। दरअसल देहरादून रेलवे स्टेशन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां एक नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है। इसी निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे स्टेशन को बंद किया जा रहा है।
देहरादून से यातायात बंद रहने के दौरान अब लोगों को हरिद्वार से ट्रेन पकड़नी होगी, जल्द ही रेलवे की ओर से हरिद्वार से गाड़ियों के समय की सारणी जारी कर दी जाएगी। आपको बता दें कि देहरादून रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 18 ट्रेनें संचालित होती हैं। इसके अलावा उपासना, राप्ती गंगा, इंदौरी, चेन्नई और कोच्चिवेली एक्सप्रेस आदि ट्रेनें अलग-अलग दिनों में चलती हैं। रेलवे स्टेशन से रोजाना 10 हजार यात्री विभिन्न स्थानों के लिए सफर करते हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)