Uttarakhand दून में नये ऑफिस के भूमिपूजन पर बीजेपी पर क्यों लगा घोटाले का आरोप, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड में शनिवार को देहरादून में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन किया गया, उसके बाद नये प्रदेश कार्यालय की जमीन को लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, दलों का आरोप है कि बीजेपी ने इस जमीन के अधिग्रहण में घोटाला किया है।
हाल ही में पत्रकारिता से उत्तराखंड क्रांति दल की राजनीति में कूदे शिव प्रसाद सेमवाल ने देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह जमीन देहरादून के रिंग रोड पर स्थित है और यह भूमि पूर्व में रानी पद्मावती के नाम पर दर्ज थी, यह जमीन सीलिंग की भूमि थी, आखिर सीलिंग की भूमि को रेगुलर किस आधार पर कर दिया गया? इसका म्यूटेशन तथा दाखिल खारिज करने के पीछे किन अधिकारियों और नेताओं की भूमिका हो सकती है ? यूकेडी नेता सुनील ध्यानी के साथ पत्रकार वार्ता करते हुए सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए और अगर राज्य सरकार जांच नहीं करवाती तो जल्द ही पार्टी सीबीआई जांच की मांग करेगी। उत्तराखंड में राजनीतिक जमीन खोज रही आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं।
दरअसल उत्तराखंड बीजेपी रिंग रोड पर अपना नया पार्टी कार्यालय बना रही है, इसके लिए शनिवार को एक आयोजन कर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से वर्चुअल तकनीक के जरिए किया, इस मौके पर उत्तराखंड के सभी बड़े नेताओं के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत भी इस मौके पर मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)