देहरादून : करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में शहर के तीन और संस्थानों के खिलाफ मुकदमा
करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में उत्तराखंड में तीन और संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, एसआईटी ने जिन संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उनके नाम
सहस्त्रधारा रोड पर गुजराड़ा में स्थित द्रोणा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्निकल एजुकेशन, वसंत विहार के इंदिरा नगर में देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलोजी, इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया मैनेजमेंट ऑफ टेक्नॉलोजी हैं ।
इन संस्थानों पर आरोप है कि इन्होंने 2012 से लेकर साल 2016 के बीच फर्जी दस्तावेजों के आधार दाखिला दिखाकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति के नाम पर लाखों रुपए लिये, दरअसल 2012 से 2016 के बीच उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग की ओर से राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए विभिन्न कॉलेजों को करोड़ों रुपये दिये जो छात्रों तक तो नहीं पहुंचे लेकिन संस्थानों ने फर्जी छात्र दिखाकर विभाग से करोड़ों रुपये ले लिये, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है और अभी तक राज्य के कई संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)