उत्तराखंड : आयुष छात्रों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, CM ने कॉलेजों को हाईकोर्ट का आदेश मानने को कहा
पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आंदोलन कर रहे विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के आयुष छात्रों के लिए अच्छी खबर है, राज्य सरकार आयुष छात्रों के आंदोलन के आगे झुक गई है और आंदोलनरत छात्रों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न निजी आयुष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को हाई कोर्ट का आदेश मानने का निर्देश दिया है।
गुरुवार शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और शासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में आंदोलनरत छात्रों से वार्ता की। वार्ता में उन्होंने आश्वस्त किया कि फीस के संबंध में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा। हाईकोर्ट ने बढ़ी फीस नहीं लेने के निर्देश दिए थे। इस मुलाकात के बाद आंदोलनरत निजी आयुष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों का क्या रुख रहेगा इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)