Dehradun News दिसंबर की शुरुआत में फिर तोड़े जाएंगे अतिक्रमण, अब इन इलाकों में होगी कार्रवाई
दिसंबर के प्रथम या दूसरे सप्ताह में देहरादून शहर में एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू होने वाला है, उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद देहरादून में प्रशासन ने कई इलाकों में अतिक्रमण को चिन्हित कर एक बड़े अभियान के तहत तोड़ा था, उसके बाद कई इलाके बच गए थे, जहां अतिक्रमण हुए थे लेकिन उन पर उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में एक बार फिर देहरादून शहर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी चल रही है, आईये आपको बताते हैं कि वो कौन कौन से इलाके हैं, जहां अब अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सितंबर तक प्रशासन ने देहरादून में 5000 के करीब अतिक्रमण को तोड़ा है, उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के पंचायत चुनाव और दूसरे कामों में व्यस्त होने के कारण अतिक्रमण निरोधी अभियान रोक दिया गया, लेकिन अब दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में इस अभियान को फिर शुरू किया जाएगा, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि पहले प्रेमनगर और डाकरा में कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए टास्क फोर्स का गठन कर अतिक्रमण चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)