देहरादून में दुल्हे के बाद दुल्हन और कई बाराती कोरोना संक्रमित, पार्टी और बारात में शामिल होने वालों में फैली दहशत
उत्तराखंड के काशीपुर में 32 बारातियों के कोरोनावायरस संक्रमित पाये जाने के बाद अब देहरादून में भी दूल्हा-दुल्हन सहित 14 बाराती कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कांवली रोड स्थित एक इलाके में कुछ दिनों पहले एक दूल्हा कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया था, उसके बाद दुल्हन और बारात में शामिल अन्य लोगों का टेस्ट करवाया गया। इसके बाद दुल्हन सहित 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अब दूल्हा दुल्हन और इन 14 बारातियों के संपर्क में आए लोगों की खोज हो रही है, बारात और पार्टी में शामिल हुए लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी कई सारे बारातियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद यहां 3 दिन के लिए पूरे इलाके को लॉकडाउन किया गया है।
दरअसल इतने बड़े पैमाने पर संक्रमण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करना और मास्क नहीं पहनने जैसे कारण बताए जा रहे हैं। इसीलिए मिरर उत्तराखंड आप सभी से अपील करता है कि जब भी आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाएं, सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन करें, मास्क जरूर पहनें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर अपने हाथ धोते रहें। उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में इस वक्त कोरोना संक्रमण के 600 के करीब सक्रिय केस हैं। रुद्रप्रयाग जिले में इस वक्त कोई सक्रिय केस नहीं है, राज्य में अब तक 46 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)