Uttarakhand दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत, आधी रात को दो परिवारों पर ढहा कहर
उत्तराखंड में एक मकान के गिर जाने से 2 परिवार इस के नीचे दब गए, यह घटना उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की है, मंगलवार आधी रात को हुई इस घटना के बाद घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में एक गर्भवती महिला सहित दो महिलाओं, एक युवती और एक 9 साल की बच्ची की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई है। एक पुरुष और एक बच्चे को सुरक्षित मलबे से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी इस घर में रहने वाले 2 परिवारों के लोग हैं, इनमें से एक पुरुष रात को अपनी ड्यूटी पर चला गया था इसलिए वो बच गया, घटना देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही है।
घटना चक्खूवाला स्थित इंदिरा कॉलोनी की है, बताया जा रहा है कि रात 2:00 बजे इस मकान पर मकान के पीछे बना हुआ पुश्ता गिर गया, इसके कारण मकान ढह गया। उस वक्त मकान में 6 लोग मौजूद थे, एक परिवार की गर्भवती महिला की मौत हुई है, जिसका आज कल में ही प्रसव होना था। वहीं दूसरे परिवार की एक महिला और 9 साल की बच्ची की मौत हुई है। गर्भवती महिला की देखभाल करने आई उसकी ननद मलबे में दबी हुई थी, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई थी। एक पुरुष और एक छोटे बच्चे को घटनास्थल से सही सलामत निकाला गया जिनका इलाज किया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)