देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर के लिए अच्छी खबर, कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए सवा ग्यारह करोड़ स्वीकृत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कोविड-19 से संबंधित टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए कुल 11.25 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी, दून और श्रीनगर प्रत्येक के लिए 3.75 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। इस राशि का उपयोग कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए आवश्यक मशीन और उपकरण क्रय करने हेतु किया जा सकेगा।
नैनीताल में बने दो कंटेनमेंट जोन
विगत देर रात्रि जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए इन्द्रानगर छोटी रोड तथा उजाला नगर को कन्टेंनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। कन्टेनमेंट ज़ोन में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियाॅ सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात व अन्य व्यक्तियों का क्षेत्र में आवागमन प्रतिबन्धित करवायेंगे तथा इसके लिए यथावश्यक बैरीकेडिंग करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधिकारियों की टीम के माध्यम से कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के विगत में क्षेत्र के निवास अवधि के दौरान सम्पर्क करने वालों की कोन्टेक्ट ट्रेकिंग करवाया जाना सुनिश्चित करवायेंगे तथा स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों की टीमों की सुरक्षा हेतु आवश्यक पुलिस बल भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
नैनीताल डीएम ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाये जाने (कोविड-19) एवं संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर तत्काल कोविड-19 की जाॅच करवाना सुनिश्चित करेंगे, इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को कोविड-19 संक्रमण के बारे में जागरूक करना भी सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक स्थान में सफाई करवाते हुए क्षेत्र को सेनेटाइज़ करवाना सुनिश्चित करेंगे और मुनादी के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाना सुनिश्चित करेंगे। नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्र का भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति बनाये रखेंगे तथा क्षेत्रवासियों को नियमानुसार वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर तक पहुॅचाये जाने हेतु कार्यवाही पूर्ति विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करवायेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी क्षेत्र वासियों को वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर पहुॅचाये जाने हेतु समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है। सीडीओ सम्बन्धित अधिकारियों को उनके कार्यों के सफल सम्पादन हेतु आवश्यक लोजिस्टिक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और कार्यों के सुचारू एवं सफल सम्पादन हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)