Uttarakhand महिला प्रोफेसर की घर में घुसकर हत्या, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड में बुधवार सवेरे एक महिला प्रोफेसर की उसी के घर में हत्या करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि प्रोफेसर घर में अकेली रहती थी। घटना राजधानी देहरादून से डोईवाला इलाके की है, यहां हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि घटना आपसी रंजिश या लूट के इरादे से की गई हो सकती है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
मृतक प्रोफेसर का नाम पुतुल घोष है वह 2014 में बंगाल से यहां आकर बसी थी और उन्होंने डोईवाला में अपना एक मकान बनाया था। मृतक प्रोफेसर इस मकान में अकेले रहती थीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के मकान की खिड़की खुली हुई थी और मृतक के हाथ बंधे हुए थे, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक की हत्या के पीछे कोई निजी रंजिश या लूट का कारण हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, इस इलाके में पहले भी लूट के इरादे से अकेले रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आ चुका है।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक पुतुल घोष बंगाल से 2014 में देहरादून आई थी, उन्होंने डोईवाला के सुनार गांव में जमीन खरीद कर अपना घर बनाया था। वो तब से यहां अकेली रह रही थी, बुधवार को महिला प्रोफ़ेसर की लाश उनके घर से मिली, इसके बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हत्या को प्रॉपर्टी के नजरिए से भी देखा जा रहा है, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। डोईवाला इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी का कहना है कि पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए पूरी कोशिश कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)