Dehradun लोगों के हाथ-पैर फूल गए जब हाई टेंशन बिजली के खंबे में चढ़ गया युवक, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड के देहरादून के पटेलनगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके में एक युवक हाईटेंशन बिजली के टावर में चढ़ गया। युवक टावर में चढ़कर कसरत करने लगा, इलाके में आसपास मौजूद लोगों के हाथ पैर फूल गए। उस वक्त टावर में बिजली नहीं थी, लेकिन किसी भी वक्त बिजली आ सकती थी, यह देखते हुए लोगों ने पुलिस को कॉल किया।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि नेपाल का रहने वाला डबल बहादुर बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ है, पुलिस और आसपास के लोगों ने डबल बहादुर से नीचे उतरने को कहा तो वह तब भी तैयार नहीं हुआ। इसके बाद डबल बहादुर के साथ के लोगों को भी वहां बुलाया गया, काफी देर तक समझाने के बाद डबल बहादुर नीचे उतरने के लिए तैयार हुआ। इस दौरान लोगों को डर लगा हुआ था कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए, डबल बहादुर के नीचे उतरने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की।
डबल बहादुर ने बताया कि वह कुछ समय पहले नेपाल से देहरादून आया था, उसके आने के तुरंत बाद यहां लॉकडाउन हो गया, देहरादून में उसको काम नहीं मिल रहा है और उसके पास घर जाने के लिए भी पैसे नहीं है, वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया है। इसीलिए डबल बहादुर ने बताया कि वह खंबे पर चढ़ गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने डबल बहादुर के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है। बहादुर के साथ के लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान है, क्योंकि अपने घर नहीं जा पा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)