उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, पूजा करने गए लोगों पर आकाश से गिरी बिजली, इलाके में शोक
उत्तराखंड से इस वक्त एक बुरी खबर आ रही है, यहां जंगल में पूजा करने गए लोगों पर बिजली गिर गई। जिस समय बिजली गिरी उस वक्त गांव के लोग जंगल में वन देवी की पूजा करने के लिए गए हुए थे।
ये घटना उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के सुदूरवर्ती लिवाड़ी गांव की है। लिवाड़ी गांव के ग्रामीण वन देवी की पूजा करने के लिए गांव से 15 किलोमीटर दूर जंगल में गए हुए थे, जंगल में जब वह पूजा कर रहे थे तो उनके ऊपर वज्रपात हो गया, इस वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। मरने वाली महिला का नाम रेक्चा गांव निवासी गीता देवी (40) पत्नी दफ्तर सिंह है जबकि रेक्चा गांव के ही रामलाल पुत्र प्रताप सिंह, रणदेई पत्नी लायबर सिंह, ज्ञान सिंह एवं चंदन सिंह घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, दरअसल क्षेत्र के ग्रामीण हर साल सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना के लिए वन देवियों की पूजा-अर्चना करने जंगल में जाते हैं। इस बार हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )