चमोली जिले में 4 दिन से पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत, चारधाम यात्रियों में हाहाकार
चमोली जिले में पिछले 4 दिन से कहीं भी पेट्रोल और डीजल नहीं मिल रहा है, पूरे बद्रीनाथ मार्ग पर कहीं भी पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल उपलब्ध नहीं है ! इससे चारधाम यात्रियों में हाहाकार मचा हुआ है !
दरअसल चार धाम यात्रा के कारण पूरे यात्रा मार्ग पर काफी जाम लग रहा है, यात्रियों को 12 से 15 घंटे तक जाम में फंसना पड़ रहा है ! इसी कारण पेट्रोल के टैंकर भी पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ! इस कारण अब यात्रा मार्ग में जरूरी सामान की किल्लत भी शुरू हो गई है ! जो लोग अपने वाहन लेकर यात्रा के लिए आ रहे हैं वह रात से ही पेट्रोल पंप पर लाइन लगाकर खड़े हैं उसके बावजूद भी लोगों को पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है ! सबसे ज्यादा परेशानी हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को हो रही है, जोशीमठ प्रशासन का कहना है कि ऋषिकेश से पेट्रोल पंप तक टैंकरों को पहुंचने में जाम के कारण काफी मुश्किलें आ रही हैं जो जल्द ही ठीक कर ली जायेंगी।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )