उत्तराखंड : देर रात हुआ भीषण हादसा, ग्राम प्रधान सहित एक लेखपाल की मौत
उत्तराखंड के कोटद्वार में रविवार देर रात एक वैगेनार कार नदी में जा गिरी। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा चूनाधार के पास देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ। जहां अनियंत्रित होकर कार संख्या यूपी 25जेड7245 खोह नदी में गिर गई।
हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और कार सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि अजेंद्र यादव का चयन पुलिस उपाधीक्षक (यूपी) के पद पर हुआ था, जिसकी पार्टी के लिए ये युवक आए हुए थे। जानकारी के मुताबिक कार सवार यूपी के बिजनौर से लैंसडौन जा रहे थे। मृतकों में एक जनपद बिजनौर की नगीना तहसील में लेखपाल है। वहीं दूसरा मृतक ग्राम प्रधान है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों और मृतकों को नदी से निकाला। घायलों को कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। News Source- Amar Ujala
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )