उत्तराखंड : बहू ने सास पर फेंकी खौलती चाय, बहू को समझा रही थी सास, जिसने सुना वो हैरान
एक सास ने जब अपनी बहू को समझाने की कोशिश की तो बदले में बहू ने सास के ऊपर खौलती हुई चाय फेंक दी, इस पूरी घटना में सास बुरी तरह झुलस गई है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर की है, शहर के मोहल्ला शिवनगर ट्रांजिट कैप में अंकित अपने परिवार के साथ रहता है, अंकित की पत्नी मिथलेश अपनी बहन के पास मुरादाबाद गयी थी जहां उसके पुत्र ने फोन पर सूचित किया कि बड़े भाई अनिल व उसकी पत्नी रीता के बीच मारपीट हो रही है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद रविवार शाम को मिथिलेश वापस आ गई और उसने बेटे अनिल और बहू रीता को बहुत समझाया, शाम को किसी तरह बात खत्म हो गई लेकिन आज सवेरे दोनों फिर से झगड़ने लगे। मिथिलेश जब अपने बेटे और बहू के झगड़े के बीच में उनको समझाने पहुंची तो रीता ने मिथिलेश पर खौलती हुई चाय का जग उड़ेल दिया। इस घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई, मिथिलेश को अंकित और परिवार के दूसरे लोग अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है, परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनिल और रीता अक्सर लड़ते रहते हैं जिस कारण परिवार में तनाव बना रहता है। घर का मामला होने के कारण किसी ने भी पुलिस में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)