उत्तराखंड – पुलवामा हमले में शहीद सैनिक का अंतिम संस्कार, 4 साल के बेटे ने दी चिता को आग
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा के सैनिक वीरेंद्र राणा के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है !
शहीद का पार्थिव शरीर आज सुबह पैतृक गांव मोहम्मदपुर भुढ़िया पहुंचा, शहीद को तिरंगे में लिपटा देख पूरे गांव में गुस्सा और आंसू देखने को मिले, वीर के अंतिम दर्शन कर सैकड़ों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। अंतिम दर्शन के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनके चार साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
शहीद को अंतिम सलामी देने काठगोदाम सीआरपीएफ से 35 जवानों की बटालियन भी गांव पहुंची थी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक पुष्कर सिंह धामी, और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इनके अलावा पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदर सिंह, एसडीएम विजय नाथ शुक्ला, सीओ कमला बिष्ट, कोतवाल संजय पाठक समेत कई लोग मौजूद थे।
(उत्तराखंड के नंबर वन वेब न्यूज़ पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News