Uttarakhand महाराष्ट्र से ऋषिकेश आया युवक कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में कल एक ही दिन में 9 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आज रविवार को भी कोरोनावायरस का मामला सामने आया है। फिलहाल जो मामला आया है, वह ऋषिकेश से आया है। यहां एक महाराष्ट्र से आए युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। युवक फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन था, जिसे अब कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले अभी तक 92 हो गए हैं, जिनमें से 52 लोगों का इलाज हो चुका है।
ताजा मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो बाहर के राज्यों से अपने घरों में वापस आए हैं। पिछले तीन-चार दिन में 1 दर्जन से ज्यादा मामले ऐसे आ चुके हैं जो प्रवासी राज्यवासियों के हैं, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने घरों में वापस आ गए हैं। इस बीच राज्य सरकार ने बाहरी राज्यों से लाए जा रहे प्रवासी उत्तराखंड वासियों में कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ा दी है, लोगों को जांच करने के बाद सख्ती से 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है । अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)