Uttarakhand कोरोना कहर, बुधवार को राज्य में 19 संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 130, देखिए किस जिले में
लॉकडाउन 4 के दौरान उत्तराखंड में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है, यहां मंगलवार को 14 नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को देर रात तक राज्य में 19 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद राज्य में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 130 पर पहुंच गई है। इनमें से 53 लोगों का सफल इलाज हो चुका है।
19 संक्रमितों में से अल्मोड़ा जनपद से 1, हरिद्वार जनपद से 1 नैनीताल जनपद से 2,उत्तरकाशी जनपद से 2, टेहरी गढ़वाल से 5 और उधम सिंह नगर जनपद से 4 मामले सामने आए हैं। रात को टेहरी और देहरादून में 4 और मामले मिले। अधिकतर मामले प्रवासी उत्तराखंडवासियों के हैं जो कोरोना महामारी के कारण देश के दूसरे राज्यों से वापस अपने घरों पर आए हैं। आगे देखिए हेल्थ बुलेटिन…..( राज्य में 8 मामले देर रात को इस बुलेटिन के जारी होने के बाद मिले हैं)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)