Uttarakhand ऑरेंज जोन में आया पूरा राज्य, 317 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, रविवार को किस जिले में मिले कितने संक्रमित पढ़िए
उत्तराखंड में रविवार 24 मई 2020 का दिन भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक साबित हुआ है, रविवार को कुल 72 संक्रमित अभी तक सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है, 56 लोगों का इनमें से इलाज हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 3 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में रविवार को 53 नए कोरोनावायरस मामले मिले, इसके बाद राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 298 हो गई, जिसमें से 56 लोगों का इलाज कर लिया गया है। बुलेटिन जारी होने के बाद उधमसिंहनगर में 8 और संक्रमित मिले, जिससे संख्या 306 हो गई । वहीं देर शाम को देहरादून में 4, चमोली में 5 और बागेश्वर में 2 मामले सामने आए हैं, इसके बाद अब आंकड़ा 317 पर पहुंच चुका है। वहीं रविवार को सामने आए संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है। देर शाम तक ये संख्या और बढ़ सकती है। आगे देखिए हेल्थ बुलेटिन…..
शनिवार को राज्य में 91 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद कुल संख्या 244 पर पहुंच गई थी। राज्य के हर जिले में अब कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा मामले इस वक्त सक्रिय हैं। रविवार को 3 बजे तक ही 53 नए मामले आए। जिनमें से 32 मामले नैनीताल के हैं, 7 देहरादून के, पांच अल्मोड़ा के, तीन चमोली के, तीन टिहरी गढ़वाल के, एक मामला पौड़ी गढ़वाल और एक-एक मामला चंपावत और उधम सिंह नगर जिले का है। राज्य के हर जिले में कोरोनावायर मिलने के बाद अब पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन में आ गया है। देखिए पहले 3 बजे का हेल्थ बुलेटिन और फिर देर शाम का….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)