2021 हरिद्वार कुंभ मेला भव्य और दिव्य होगा, तेजी से हो रहा है काम : मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि 2021 का कुंभ भव्य और दिव्य होगा और इसे संतों के सानिध्य में सफल बनाया जाएगा, इस दौरान जितने भी श्रद्धालु आएंगे, सरकार उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। यह कुंभ आध्यात्म के साथ-साथ आयोजन की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की दोनों के बीच कुंभ की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कुंभ की तैयारियों को लेकर गंभीर है, केंद्र सरकार के सहयोग से सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लंबे समय तक चलने वाले कार्य हैं, उन्हें लेकर टेंडर आदि की प्रक्रिया जारी है। पुल सड़क और अन्य जरूरी कार्यों को लेकर अधिकारी सभी तैयारियां करने में जुटे हुए हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)