गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड में 3 बड़ी योजनाएं शुरू, राज्य के लाखों लोगों को होगा इससे फायदा
गणतंत्र दिवस के दिन से उत्तराखंड में 3 योजनाएं लागू की जा रही हैंं जिसका फायदा प्रदेश में रहने वाले लाखों लोगों को होने वाला है। इन तीनों योजनाओं की घोषणा खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की । मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है, हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग के पास अपना कोई हेलीकॉप्टर नहीं है लेकिन जरूरत पड़ने पर अब स्वास्थ्य विभाग को अधिकृत कर दिया गया है कि वो किराए पर एयर एंबुलेंस ले सके। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग राज्य के विभिन्न जगहों पर अपने खुद के एयर एंबुलेंस रखने लगेगा।
इसके अलावा आज से सरकारी कर्मचारियों और पत्रकारों को भी अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत सुविधा शुरू हो जाएगी, इससे इन लोगों को भी ₹500000 तक का निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्च तक राज्य के सभी लोग इस योजना के तहत निशुल्क इलाज पाने लगेंगे।
वही एक और बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में गरीब महिलाओं और स्वयं सहायता समूह को ₹500000 तक का लोन बिना किसी ब्याज के मुहैया कराया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे राज्य में पलायन रोकने में मदद मिलेगी।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News