Uttarakhand राजनीतिक हलचल तेज, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र अचानक दिल्ली पहुंचे
उत्तराखंड में राजनीतिक हड़कंप थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मुख्यमंत्री का बीजेपी के आला नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से भी होगी, दरअसल शनिवार को उत्तराखंड में अचानक बुलाई गई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद कयासों के बाजार लगातार गर्म हैं । हालांकि उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उत्तराखंड में किसी भी तरह के नेतृत्व परिवर्तन से इनकार किया है लेकिन जो गतिविधियां चल रही हैं उसके अनुसार कयासों के बाजार काफी गर्म हैं । शनिवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में दिल्ली से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए थे, माना जा रहा है कि रविवार को रमन सिंह ने अपनी रिपोर्ट बीजेपी के उच्च नेताओं को सौंपा, उसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का अचानक दिल्ली की ओर रवाना होना प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म कर रहा है।
जहां एक ओर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कयासों का बाजार गर्म है वहीं त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल में खाली पड़े मंत्री पदों को भरने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ बीजेपी नेताओं का यह भी मानना है कि मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि उत्तराखंड बीजेपी में त्रिवेंद्र सिंह रावत विरोधी गुट दबे मुंह नेतृत्व परिवर्तन के कयासों को ज्यादा हवा दे रहे हैं और अपने अपने गुट के नेताओं को भावी मुख्यमंत्री के रूप में बताने से नहीं चूक रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)