टिहरी स्कूल बस हादसे में मृत बच्चों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुआवजा राशि लेने से किया इनकार, राशि बढ़ाने की मांग
उत्तराखंड के टिहरी जिले में हाल ही में हुई स्कूल बस दुर्घटना में मृत 10 बच्चों के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके गांव पहुंचे, यहां परिजनों ने मुख्यमंत्री से मृत बच्चों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की मुआवजा राशि लेने से इनकार कर दिया। सीएम ने यहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना दुभार्ग्यपूर्ण है जिसका सभी को बहुत दुख है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतक एवं घायल बच्चों के परिजनों को आश्वासन दिया कि दुर्घटना की जांच चल रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बाद में मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित परिवारों का हालचाल जानने के लिए निकल गए।
यहां लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और मांग की कि मृत बच्चों के परिजनों को 10 लाख और घायल के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के एम्स अस्पताल जाकर घायल बच्चों का हाल-चाल भी जाना और डॉक्टरों को उनके समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए।
आपको बता दें कि छह अगस्त को टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा मैक्स वाहन संख्या यूए 07क्यू 3126 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था। हादसे में नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक बच्चे की अगले दिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)