Skip to Content

कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले 10 दिन अहम, नियम न मानने वालों पर कार्रवाई – मुख्यमंत्री

कोरोना संक्रमण के लिहाज से आने वाले 10 दिन अहम, नियम न मानने वालों पर कार्रवाई – मुख्यमंत्री

Closed
by May 25, 2020 News

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से आनेवाले 10 दिन काफी अहम होंगे, ऐसे में हमें एहतियात बरतने की जरूरत होगी तथा संयम से कार्य करने व रहने का समय है। उन्होने कहा जिन्हे कोरेन्टाइन किया गया है अगर अगले 10 दिन तक उनकी रिपोर्ट नगेटिव आने के साथ ही उनमें दूसरे लक्षण भी नही दिखते है तो ऐसे लोगो को घर भी भेजा जा सकता है। उन्होने सभी अधिकारियो व कर्मचारियो से कहा कि वह पूरी तत्परता, कार्य कुशलता एवं निष्ठा के साथ संक्रमण काल में टीम भावना के साथ काम करें। मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को नैनीताल दौरे के दौरान कही, यहां मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति पर अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोरेन्टीन किये गये व्यक्ति कोरेन्टीन के नियमों का पालन करेें, जो कोरेन्टीन व्यक्ति कोरेन्टीन नियमो का पालन नही करते हैं उनसे सख्ती से पालन करवाया जाए। उन्होने कहा कि संक्रमण का दौर है, सभी जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे व इस लडाई में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड में विभिन्न प्रान्तों से आ रहे प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना पाॅजेटिव मामलोंं मेें वृद्धि हुुुई है। परंतु हमारी तैयारी पूरी है।  यह बात मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेते हुये कही। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रान्तों से उत्तराखण्ड के लोगों को लाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है, पहले से ही अनुमान था कि बाहर से लोगों को लाने पर कोरोना केस बढेंगे, इसलिए सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी है। उन्होने कहा कि सरकार हर परिस्थिति से लड़ने व निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंंह तथा वित्त एवं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी मौजूद थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media