उत्तराखंड में भी योग दिवस की धूम, सीएम रावत ने देहरादून में हजारों लोगों के साथ योग किया
जहां आज पूरे देश और दुनिया में पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड में भी इस पर्व को जोर-शोर से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ, यहां पर हजारों लोगों ने योग किया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने देहरादून के पवेलियन मैदान में मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि योग वसुदेव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर रहा है। योग की सुविधा हर क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाए।
इसके अलावा राजधानी देहरादून सहित राज्यभर में योग दिवस पर शिविर आयोजित किए गए। हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी सहित सभी जिलों में योग शिविर आयोजित किए गए। इन सभी जगहों में स्कूलों से लेकर सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में योग दिवस का आयोजन किया गया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )