पीएम मोदी से मुलाकात की उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत ने, पढ़िए क्या बातचीत हुई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की, इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के विकास कार्यों और हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की !
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 की आपदा से प्रदेश के अनेक हाइड्रो प्रोजेक्ट अटक गये थे, जिनमें अधिकांश कार्य हो चुके हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से वे अभी तक पूर्ण नहीं हो पाये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लगभग एक हजार करोड़ रुपये की बिजली खरीदता है, इसके बावजूद भी उत्तराखंड सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराने वाला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हीं सब मसलों पर उन्होंने प्रधानमंत्री की मदद मांगी है और प्रधानमंत्री ने भी राज्य के विकास के लिए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है ! मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का केदारनाथ के विकास को लेकर विशेष लगाव है, इसी कारण आज चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है !
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ 2021 की तैयारियों से जुड़ी जानकारियां भी दी ।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )