CM ने कहा 2021 हरिद्वार महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा, ऋषिकेश को पेयजल योजना का तोहफा दिया
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार और ऋषिकेश के दौरे के दौरान कहा कि 2021 का हरिद्वार महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा और इसको सफल बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार दौरे पर उदासीन अखाड़े के महंत रघुमुनि जी,महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज रवीन्द्र पुरी जी, जगद्गुरु आश्रम में शंकराचार्य श्री राजराजेश्वराश्रम महाराजजी, व जूना अखाड़ा के महंत श्री हरिगिरि महाराज जी से मुलाकात की। CM ने साधु संतों से हरिद्वार महाकुंभ को सफल बनाने में सहयोग मांगा।
वहीं ऋषिकेश में विश्व बैंक पोषित प्रतीतनगर व खड़कमाफ पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। करीब 39 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त निर्माण करने के निर्देश CM ने दिए हैं। इन योजनाओं से ऋषिकेश के बड़े क्षेत्र में पेयजल की किल्लत दूर हो सकेगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)