उत्तराखंड : आसमान में जब उड़ने लगे हॉट एयर बैलून, हर कोई आया कौतूहल में, पढ़िए पूरी खबर
जब आसमान में एक साथ कई सारे हवा से भरे बड़े-बड़े गुब्बारे उड़ने लगे तो जमीन पर हर कोई उत्सुकता से इन्हें देखने लगा और कौतूहल में आ गया, दरअसल देहरादून के पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस व सविया एविएशन द्वारा आयोजित हॉट एयर बैलून शो का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस मौके पर रावत ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को नई गति मिलगी। उम्मीद है आने वाले समय में हाॅट एयर बैलून खासतौर से पहाड़ी क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन का एक बड़ा जरिया बनेगा।
इस मौके पर लोगों ने जब आसमान में बड़े बड़े गर्म हवा के रंग बिरंगे गुब्बारे देखे तो वो खुशी के मारे झूम उठे, कई लोग कौतूहलवस टक-टकी लगाकर इन गुब्बारों को देखते रहे, फिलहाल 24 तारीख तक यहां हॉट एयर बैलून शो का आयोजन किया गया है, इस मौके पर आयोजन कर्ताओं ने बताया कि आगे भी इसी तरह आने वाले दिनों में ये सिलसिला चलता रहेगा।
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat inaugurates Hot air balloon show in Dehradun.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)