हर की पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर Haridwar News
हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर पुलिस ने गश्त और चेकिंग बढ़ा दी है। दरअसल हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर आई है। सीएम के प्रोटोकॉल अधिकारी की शिकायत पर हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर के दिन दोपहर 3:30 बजे से 4 बजे के बीच फोन आया। मोबाइल उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आंनद सिंह रावत के पास था। किसी व्यक्ति ने फोन पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी। प्रोटोकॉल अधिकारी ने मामले की जानकारी लिखित में एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को दी। इसके बाद नगर कोतवाली में प्रोटोकॉल अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। धमकी मिलने के बाद रविवार शाम को हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)