उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक देहरादून में आयोजित, पढ़िए 8 महत्वपूर्ण फैसले
देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, इस बैठक में 21 फैसले लिए गए, कुछ महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार हैं…..
1.श्रीकोट सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज को पटटे पर दी गई 0.326 हे. भूमि को शुल्क मुक्त करने का निर्णय
2.ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र ₹1 के सांकेतिक शुल्क से पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।
3. एकीकृत आर्दश कृषि ग्राम योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंजूरी। 95 ब्लॉक में एक एक ग्राम पंचायत का चयन करके 100 कृषकों हेतु 10 हैक्टेयर का क्लस्टर बनेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 15 लाख रूपये सीड मनी के रूप में दिया जायेगा।
4.दीनदयाल उपाध्याय सहकारी कृषक कल्याण योजना के तहत अब ₹3 लाख तक ब्याजमुक्त ऋण लिया जा सकेगा, पहले ₹1लाख तक ऋण मिलता था। इससे 3.68 लाख कृषक, 1247 स्वंय सहायता समूह लाभान्वित होंगे।
5. कोविड स्वास्थ्य सेवा के लिए 1020 नर्सिंग स्टाफ को तत्काल भरने का निर्णय लिया गया है।
6. उत्तराखण्ड स्टोन क्रशर प्लांट, मोबाईल स्टोन क्रशर, हॉट मिक्स प्लांट नीति 2020 के तहत गंगा नदी के किनारे 1.5 किमी. दायरे में प्लांट लगाने की अनुमति, उत्तराखण्ड खनिज अवैध खनन भण्डारण नियमावली 2020 को अनुमति।मोबाईल स्टोन क्रेशर हेतु दो वर्ष, रिटेल भण्डारण हेतु 5 वर्ष की अनुमति।
7. उद्योग विभाग में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नियमावली को मंजूरी। विभागीय चयन समिति के स्थान पर समूह ग के अन्तर्गत पद पर चयन UKSSSC के माध्यम से होगा।
8. मुख्यमंत्री राहत कोष में प्राप्त धनराषि में पारदर्शिता के लिए वित्त विभाग के अधिकारी को रखा जायेगा। अभी तक 15 मार्च से 26 जून 2020 तक कुल ₹154.56करोड़ प्राप्त हुए जिसमें से ₹85.60 करोड़ व्यय किया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)