उत्तराखंड में राष्ट्रीय एकता दिवस, CM ने किया उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को सम्मानित
उत्तराखंड में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई, इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित रैतिक पुलिस परेड का निरीक्षण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान पिछले दिनों सड़क हादसे में शहीद पुलिसकर्मियों को भी मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए उनसे प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया। सीएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसओजी इंचार्ज ऐश्वर्या पाल, एसआई यासीन प्रभारी, एस ओ दिलबर सिंह नेगी जैसे कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।क्लेमेन्टाउन थाने को प्रदेश के बेस्ट थाने का अवॉर्ड भी दिया गया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, राज्यभर में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया और स्कूलों में रैली निकाली गई।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)