उत्तराखंड में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट बढ़ाए गये, पढ़िए पूरी खबर Uttarakhand Circle Rate
अब उत्तराखंड में जमीन खरीदना पहले से भी महंगा हो गया है क्योंकि राज्य के अधिकतर जगहों पर आब सर्किल रेट शून्य से 15 प्रतिशत तक बढ़ा दिये गए हैं। राज्य कैबिनेट की एक बैठक में सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला हुआ। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य में सर्किल रेट में शून्य से 15 फीसद की वृद्धि को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। प्रदेश के करीब 60 फीसद से ज्यादा हिस्से में कृषि व अकृषि भूमि के सर्किल रेट में 10 फीसद तक का इजाफा होगा, जबकि शेष में यह 15 फीसद तक रहेगा। Uttarakhand Cabinet Decision, Circle Rate.
राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश में कई जगहों पर जमीन अब काफी महंगी हो जाएगी। नैनीताल, पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों में कई जगहों पर सरकार ने सर्किल रेटों में काफी वृद्धि कर दी है। राज्य के मैदान से जुड़े इलाकों में भूमि की कीमत बढ़ने से अब जमीन मालिकों को अच्छी कीमत मिल सकेगी। दरअसल राज्य के तराई से जुड़े पहाड़ी जिलों में पिछले कुछ सालों में जमीन की खरीद और बिक्री में काफी उछाल आया है, राज्य के बाहर के लोगों पर जमीन खरीदने में प्रतिबंध की सीमाओं में बदलाव से भी इन जिलों में जमीन खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)