जिस झील के फटने से आई थी केदारनाथ आपदा, उस इलाके में फिर बन रही है एक और झील – Mirror Exclusive
जून 2013 में केदारनाथ में आई आपदा का कारण बनी थी चौराबाड़ी झील, झील केदारनाथ के ठीक ऊपर ग्लेशियर के पास बन गई थी और इसके फटने से हजारों लोगों की जिंदगियां चलीं गई थी । अब इस इलाके में एक और झील के बनने की खबर आ रही है। हालांकि अभी इससे किसी तरह का खतरा नहीं बताया जा रहा है, लेकिन प्रशासन सतर्क होकर पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है ।
ये जानकारी हाल ही में इस इलाके के दौरे से लौटी एसडीआरएफ की टीम ने दी है, वहां की तस्वीरों का आकलन करने के बाद वाडिया संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि ये झील 2013 में बनी झील से थोड़ा ऊपर ग्लेशियर के अंदर बनी हुई है, और इसमें अभी पानी कम है। कुछ दिनों में बर्फ पिघलने के साथ ही इसके अपने आप ही नष्ट हो जाने की आशा है।
2013 में जो झील बनी थी वह ग्लेशियर के थोड़ा नीचे थी और उसके फट जाने से केदारनाथ में आपदा आई थी और इसकी दिवारें भी बर्फ की ना हो कर के बड़े-बड़े पत्थरों की बनी हुई थी। फिलहाल एसडीआरएफ और वाडिया संस्थान के वैज्ञानिक झील को मॉनिटर कर रहे हैं और इनका कहना है कि अभी झील में पानी बहुत कम है और किसी तरह के खतरे की कोई आशंका भी नहीं है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )