उत्तराखंड – स्कूल में दवा खाने से 41 बच्चे बीमार, पहुंचाए गये अस्पताल
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में दिन में दवा खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए, ये घटना सोमवार दिन में घटी जब 147 बच्चों ने दोपहर भोजन के बाद आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट खाई । इसके बाद बच्चे बीमार पड़ गए और बेहोश होने लगे । बच्चों के बेहोश होने से स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। बीमार बच्चों को देर शाम एसटीएच में भर्ती कराया गया । कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने स्वास्थ्य कर्मचारी की निगरानी के बगैर बच्चों को दवा खिला दी, रात नौ बजे तक 41 बच्चे अस्पताल पहुंच गए थे ।
दरअसल शासन के निर्देशानुसार 6 से 19 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक माह के पहले सोमवार को आयरन फोलिक एसिड की गोली खिलाना अनिवार्य होता है। बच्चों में खून की कमी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारी की देखरेख में दवा देनी होती है । सुशीला तिवारी अस्पताल के प्रशासन ने बताया कि बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर ने भी अस्पताल का दौरा किया । इस सबके बीच क्षेत्र के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि मामला गंभीर है । इतने बच्चे एक साथ बीमार होना लापरवाही है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो ।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News