मुख्यमंत्री ने डोईवाला के लिए की कई घोषणाएं, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए थाली-गिलास बांटे Dehradun News
डोईवाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत किया जायेगा। डोईवाला नगर में सीवरलाईन बनाई जायेगी। रेशम माजरी में टेक्निकल इंस्टीट्यूट के लिए प्रशिक्षण संस्थान बनाया जायेगा। भोगपुर पेयजल योजना के तहत अल्ट्रा फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायोगा। ये घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की।
दरअसल रावत ने उत्तराखंड सरकार एवं हंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में डोईवाला क्षेत्र के विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन हेतु थालियों एवं गिलास का वितरण किया। हंस फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदेश के 2197 स्कूलों में 2 लाख विद्यार्थियों को थालियों एवं गिलास का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रावत ने इस मौके पर मसूरी, ऊखीमठ और पिथौरागढ़ के लिए 3 एम्बुलेंस एवं पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विद्या मन्दिर नैनीताल को प्रदान की गई स्कूल बस को हरी झंडी भी दिखाई।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)