उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पढ़िए क्या बातचीत हुई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज शनिवार 18 January 2020 को पीएम नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की, मुख्यमंत्री पिछले दो दिन से दिल्ली में थे और उन्होंने पीएम मोदी के अलावा कई अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात कर राज्य से संबंधित मुद्दे रखे। सीएम रावत ने बताया कि पीएम से मुलाकात में प्रधानमंत्री को 2021 के हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी दी। हरिद्वार कुंभ में 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, लिहाजा कुंभ क्षेत्र में सुविधाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ( Chief Minister Uttarakhand, Trivendra Singh Rawat) ने ये भी बताया कि पीएम मोदी को डोबरा चांठी पुल के उद्घाटन व अप्रैल 2020 में होने वाली वेलनेस समिट के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया। साथ ही प्रधानमंत्री को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों व चार धाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड के गठन की भी जानकारी दी।
इसके अलावा शनिवार को मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लापता हुए सेना के जवान राजेंद्र सिंह की सकुशल वापसी के प्रयास तेज करने की मांग की। सीएम ने बताया कि रक्षामंत्री के साथ राज्य के सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा व बुनियादी अवस्थापना विकास में सेना के सहयोग पर भी सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत राज्य में 651 लघु परियोजनाओं के लिए अवशेष 63 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त करने व पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल तथा सिंचाई प्रोजेक्ट में 5%अंशदान की व्यवस्था ख़त्म करने की मांग की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की और राज्य से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)