भीमताल लेक कार्निवाल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, मंगलवार तक रंगारंग होंगे दिन और शाम Bhimtal Lake Carnival
अपनी सुंदर झील के लिए प्रसिद्ध है नैनीताल जिले के भीमताल में लेक कार्निवल की रंगारंग शुरुआत हो गई है, रविवार को कार्निवाल का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।
Bhimtal lake Carnival में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए है, जिसमें महिलाओं द्वारा बनाये गए पहाड़ के उत्पाद, स्थानीय हस्तशिल्प और कई दूूसरे स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है, राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की कड़ी के तहत इस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। दिन में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ शाम को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं चला रही है। 13 जिलो में 13 पयर्टन के नए स्थानों को चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्निवाल एक शहर तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसका पता पूरे देश और विदेशों को भी लगना चाहिए, ताकि यहां पर्यटक पहुंच सकें। इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मौजूूद थे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)